Friday, 13 April 2012

हरिवंश राय बच्चन


हरिवंश राय बच्चन
मुक्त ज्ञानकोष विकिपीडिया से
(हरिवंशराय बच्चन से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज












http://bits.wikimedia.org/skins-1.19/common/images/magnify-clip.png
हरिवंश राय बच्चन
हरिवंश राय बच्चन (२७ नवंबर १९०७ १८ जनवरी २००३) हिन्दी के एक प्रसिद्ध कवि और लेखक थे ।

अनुक्रम
जीवन
बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर मे २७ नव्म्बर १९०७ को हुआ। इलाहाबाद के कायस्थ परिवार में जन्मे बच्चन जी थे। इनको बाल्यकाल में बच्चन कहा जाता था जिसका शाब्दिक अर्थ बच्चा या संतान होता है । बाद में ये इसी नाम से मशहूर हुए । इन्होंने कायस्थ पाठशालाओं में पहले उर्दू की शिक्षा ली जो उस समय कानून की डिग्री के लिए पहला कदम माना जाता था । इसके बाद उन्होने प्रयाग विश्वविद्यालय से अंगरेजी में एम ए और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से पी एच डी किया ।
१९२६ में १९ वर्ष की उम्र में उनका विवाह श्यामा बच्चन से हुआ जो उस समय १४ वर्ष की थी । लेकिन १९३६ में श्यामा की टीबी के कारण मृत्यु हो गई । पांच साल बाद १९४१ में बच्चन ने एक पंजाबन तेजी सूरी से विवाह किया जो रंगमंच तथा गायन से जुड़ी हुई थीं । इसी समय उन्होंने नीड़ का पुनर्निर्माण जैसे कविताओं की रचना की । तेजी बच्चन से अमिताभ तथा अजिताभ दो पुत्र हुए । अमिताभ बच्चन एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं । तेजी बच्चन ने हरिवंश राय बच्चन द्वारा शेक्सपियर के अनूदित कई नाटकों में अभिनय का काम किया है ।
प्रमुख कृतियां
उनकी कृति दो चट्टाने को १९६८ में हिन्दी कविता का साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मनित किया गया था। इसी वर्ष उन्हें सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार तथा एफ्रो एशियाई सम्मेलन के कमल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। बिड़ला फाउन्डेशन ने उनकी आत्मकथा के लिये उन्हें सरस्वती सम्मान दिया था।
हरिवंश राय बच्चन को भारत सरकार द्वारा सन १९७६ में साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। ये उत्तर प्रदेश से हैं।
हरिवंश राय बच्चन के संपूर्ण साहित्य की सूची
कविता संग्रह
  • तेरा हार (1932)
  • मधुशाला (1935)
  • मधुबाला (1936)
  • मधुकलश (1937)
  • निशा निमंत्रण (1938)
  • एकांत संगीत (1939)
  • आकुल अंतर (1943)
  • सतरंगिनी (1945)
  • हलाहल (1946)
  • बंगाल का काव्य (1946)
  • खादी के फूल (1948)
  • सूत की माला (1948)
  • मिलन यामिनी (1950)
  • प्रणय पत्रिका (1955)
  • धार के इधर उधर (1957)
  • आरती और अंगारे (1958)
  • बुद्ध और नाचघर (1958)
  • त्रिभंगिमा (1961)
  • चार खेमे चौंसठ खूंटे (1962)
  • दो चट्टानें (1965)
  • बहुत दिन बीते (1967)
  • कटती प्रतिमाओं की आवाज़ (1968)
  • उभरते प्रतिमानों के रूप (1969)
  • जाल समेटा (1973)
विविध
  • बचपन के साथ क्षण भर (1934)
  • खय्याम की मधुशाला (1938)
  • सोपान (1953)
  • मैकबेथ (1957)
  • जनगीता (1958)
  • ओथेलो(1959)
  • उमर खय्याम की रुबाइयाँ (1959)
  • कवियों के सौम्य संत: पंत (1960)
  • आज के लोकप्रिय हिन्दी कवि: सुमित्रानंदन पंत (1960)
  • आधुनिक कवि:७ (1961)
  • नेहरू: राजनैतिक जीवनचित्र (1961)
  • नये पुराने झरोखे (1962)
  • अभिनव सोपान (1964)
  • चौसठ रूसी कविताएँ (1964)
  • डब्लू बी यीट्स एंड औकल्टिज़्म (1968)
  • मरकट द्वीप का स्वर (1968)
  • नागर गीत) (1966)
  • बचपन के लोकप्रिय गीत (1967)
  • हैमलेट (1969)
  • भाषा अपनी भाव पराये (1970)
  • पंत के सौ पत्र (1970)
  • प्रवास की डायरी (1971)
  • किंग लियर (1972)
  • टूटी छूटी कड़ियां (1973)
  • मेरी कविताई की आधी सदी (1981)
  • सोहं हंस (1981)
  • आठवें दशक की प्रतिनिधी श्रेष्ठ कवितायें (1982)
  • मेरी श्रेष्ठ कविताएँ (1984)
आत्मकथा / रचनावली
  • क्या भूलूं क्या याद करूं (1969)
  • नीड़ का निर्माण फिर(1970)
  • बसेरे से दूर (1977)
  • दशद्वार से सोपान तक (1965)
  • बच्चन रचनावली के नौ खण्ड (1983)
मोटा पाठ==संबंधित कड़ियाँ== #हरिवंश राय बच्चन (अंग्रेज़ी विकीपीडिया पर)
  1. मधुशाला (अंग्रेज़ी विकीपीडिया पर)
  2. मधुशाला का मूल पाठ (विकीस्रोत पर)
  3. हरिवंश राय बच्चन (विकीस्रोत
हस्ताक्षर का नमूना






No comments:

Post a Comment